बागपत, सितम्बर 25 -- जीएसटी में बदलाव के बाद सभी दुकानदार पुरानी और नई रेट लिस्ट को अपनी दुकान पर आवश्यक रूप से चस्पा करें। यह निर्देश अधिकारियों ने व्यापारियों को दिए। जिससे ग्राहकों को जीएसटी में की गई छूट का लाभ मिल सके। जीएसटी -2.0 सुधारों में 12% और 28% स्लैब खत्म कर 5% और 18% मुख्य दरें लागू की गई हैं। अब ब्रेड, डेयरी उत्पाद, कपड़े, मोबाइल, टीवी, बाइक, कार, होटल रूम, जिम, सैलून और स्वास्थ्य बीमा जैसे कई सामान व सेवाएं सस्ते हो गए हैं। जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी 5% और कई आवश्यक वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं है। इससे आम आदमी को राहत, खपत में बढ़ोतरी और उद्योगों को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ मिलेगा। कारोबारियों को कागजी अड़चनों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने इसे आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव बताया। एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि जीएसटी में छूट के बाद...