मऊ, सितम्बर 19 -- मऊ। संयुक्त आयुक्त राज्य कर आजमगढ़ के मार्गदर्शन में कार्यालय राज्य कर मऊ में चार बकाएदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में जीएसटी बकायेदारों के तीन एसयूवी और एक बाइक को जब्त किया। कार्रवाई के फलस्वरुप बकाएदारों से 12.10 लाख रूपये जमा कराई गई। इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कम्प की स्थिति है। उपायुक्त राज्य कर अवनीश कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त किए गए वाहन स्वामियों को यह निर्देशित किया गया कि वह 15 दिनों के अंदर अपने बकाया को जमा कर दें। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो कार्रवाई करते हुए कुर्क वाहनों की नीलामी करा दी जाएगी। बकाया वसूली / कुर्की अभियान में बृजेश कुमार दीपंकर, अवनीश कुमार चौधरी, मनोज कुमार यादव, उपायुक्त राज्य कर, नितिन श्रीवास्तव, संजीव कुमार, ऋषि प्रसाद रस्तोगी, सहायक आयुक्त राज्य कर सहित अन्य लोग उपस...