फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भाजपा के बैनर पर सेवा पखवारे के तहत आयोजित संगोष्ठी मेंएआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने मंच साझा किया। उन्होंने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की मौजूदगी में जीएसटी में आए बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आटो मोबाइल सेक्टर में जीएसटी की दरों में बदलाव करके आम जनता को लाभ्ज्ञ देने का काम किया है। इसके साथ ही भाजपा के इस कार्यक्रम में मंच साझा करते हुए जीएसटी के असिसटेंट कमिश्नर अमित त्यागी ने भी जीएसटी में हुए बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरों का लाभ मिलने से व्यापारी और ग्राहक दोनों को लाभ प्राप्त होगा। भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जीएसटी और परिवहन विभाग के अफसर की उपस्थिति चर्चा का विषय बनी। सेवा पखवारा के इस कार्यक्रम में बकायदा भारत...