गिरडीह, सितम्बर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। भाजपा जिला मंत्री शालिनी बैसखियार ने दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर उन्हें जीएसटी की दरों को कम करने के लिए बधाई दी। शालिनी ने कहा कि दरों में यह कमी आम उपभोक्ताओं, व्यापारियों और उद्योग जगत को सीधी राहत प्रदान करेगी। इससे न केवल आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी, बल्कि देश के आर्थिक ढांचे को और अधिक मजबूती भी मिलेगी। त्योहारो के पहले लिये गये इस निर्णय से मध्यम वर्गीय परिवारों की खुशियां दोहरी हो गयी है। इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हमेशा जनता और व्यापार जगत के हित में निर्णय लेती रही है और आगे भी इसी दिशा में कार्य करती रहेगी। बैसखियार ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था निरंतर प्रगति के न...