शामली, सितम्बर 3 -- मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना से जीएसटी विभाग एसआईबी टीम द्वारा व्यापारियों के किये जा रहे उत्पीड़न से अवगत कराया। प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग व उनके साथ गाजियाबाद महानगर के महानगर अध्यक्ष ओम दत्त गुप्ता ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को प्रदेश भर के सभी जिलों में जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम द्वारा किए जा रहे हैं उत्पीड़न के संबंध में अवगत कराया।मांग की कि जीएसटी विभाग की एसआईबी टीम द्वारा व्यापारियों का उत्पीडन बंद होना चाहिए। क्योंकि प्रदेश का व्यापारी जीएसटी विभाग में भरपूर टैक्स जमा कराकर सरकार को मालामाल कर रहा है। फिर भी जीएसटी टीम समय-समय पर पर व्यापारियों के सर्वे छापे की आड़ में व्यापारियों क...