लखनऊ, सितम्बर 9 -- सहकार भारती ने जीएसटी में छूट और दो स्लैब करने को आमजनता के हित का फैसला बताया है। सहकार भारती के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता व प्रदेश महामंत्री अरविंद दुबे की मौजूदगी में बैठक हुई। डॉ. अरुण ने कहा कि जीएसटी के दो स्लैब होना आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत है। देश का हर वर्ग इससे लाभान्वित होगा। कर कटौती का सीधा लाभ दैनिक उपयोग में प्रयोग होने वाले खाद्य सामग्रियों के साथ अन्य जीवनोपयोगी सामानों पर होगा। जीएसटी की कटौती से पशुपालकों और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। बैठक में राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रमुख कुलदीप पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी पाठक, प्रदेश मंत्री कैलाश नाथ निषाद, प्रदेश प्रमुख चिकित्सा प्रकोष्ठ आनंद पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश सह विपणन प्रमुख उ...