हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। 22 सितंबर से रॉयल एनफील्ड की बाइक की कीमतों में नया जीएसटी 2.0 लागू होने से बाइक बाजार भी बम बम रहा। टैक्स दर जो कि फिलहाल 28% है वह 18% हो जाएगा जिससे रॉयल एनफील्ड के 350 सीसी की सभी गाड़ियों की कीमत लगभग बाईस हजार तक सस्ती होग गयी। हजारीबाग में रॉयल एनफील्ड के डीलर राइडर्स प्वाइंट के सिंदूर एवं पुराना बस स्टैंड स्थित शोरूम में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है जो कि नवरात्रि में अपने बाइक की डिलीवरी लेने के लिए बुकिंग करवाते हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही राइडर्स प्वाइंट केबाकी आउटलेट जो बरही,विष्णुगढ़, चौपारण एवं चतरा में स्थित हैं सभी में बाइक की बुकिंग जारी है। शोरूम के संचालक शेखर कुमार ने बताया कि ग्राहकों में इस त्यौहारी सीजन में नवरात्रि धनतेरस, दीवाली ,छठ पूजा तक की बुकिंग ग्राहक अभी...