मऊ, सितम्बर 22 -- मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने मध्यम वर्ग के लिए रणनीतिक रूप से प्रभावशाली बदलाव किया है। जीएसटी दरों में कमी से समृद्ध भारत का निर्माण होगा। प्रेसवार्ता के दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया सुलभ दाम से हर परिवार की मुस्कान बढ़ेगी और रोजमर्रा की जरूरतों पर रोजाना बचत होगी। नगर विकास मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधारों के लिए तीन सितंबर 2025 को 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी सुधारों के निर्णय लिए गए थे। यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव ह...