सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- आईएमए भवन में भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जीएसटी दरों में कटौती को गरीब और मध्यम वर्ग के लिए राहत भरा और देश की अर्थव्यवस्था के लिए मजबूती प्रदान करने वाला कदम बताया गया। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा कि इस बार दिवाली बोनस एक महीने पहले ही मिल गया है। यह राहत अगले कई दशकों तक देश की अर्थव्यवस्था को गति देगी। जीएसटी सुधारों के जरिये सरकार ने आम जनता और मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं का सम्मान किया है। किराना सामान पर टैक्स घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे भोजन किफायती व सुलभ बना है। नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉ अजय सिंह, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, के एल अरोड़ा, अमित गगनेजा, हेमंत अरोड़ा, दिनेश सेठी, शीतल टंडन, किशन लाल अरोड़ा, विवेक मिनोचा, नरेश धीमान, सचिन गुप्ता, रोहित घई, शेखर ठकराल, आश...