आगरा, सितम्बर 6 -- लघु उद्योग भारती कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को शहर के नदरई गेट स्थित एक होटल में हुई। इसमें भारत सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी की दरों में की गई कटौती पर सरकार का आभार व्यक्त किया। साथ ही व्यापारियों ने जीएसटी पर विस्तृत चर्चा की। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी की दरें कम होने से न केवल उद्योग जगत बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी लाभकारी होगा। जिलाध्यक्ष अरुण माहेश्वरी ने कहा कि यह सुधार न केवल उद्योग जगत बल्कि उपभोक्ताओं के लिए भी लाभकारी सिद्ध होंगे। दरों की सरलीकरण से व्यापार सुगमता बढ़ेगी। सूक्ष्म व लघु उद्योगों की कार्यशील पूंजी पर दबाव कम होगा। जिला महामंत्री नवीन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को लाल किले से दिए गए संबोधन में घोषणा की तथा तीन सितंबर को जीएसटी परिषद द्वारा अनुमोदित सरलीकृत...