हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य कर विभाग की रुद्रपुर से आयी टीम ने रविवार को हल्द्वानी में दो ट्रांसपोर्टरों के गोदाम में रखे सामान की जांच की। टीम ने दोनों ही गोदामों से माल जब्त कर नजदीकी राज्य कर विभाग में जमा कराया है। आशंका है कि लाखों की टैक्स चोरी का माल हो सकता है। राज्य कर विभाग के उपायुक्त शशिकांत आर्य ने बताया कि त्योहारी सीजन में दिल्ली व अन्य राज्यों से जीएसटी चोरी का माल पकड़ने के लिए विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। देहरादून की टीम को एक टिप मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दो दुकानों में जीएसटी चोरी का माल आ रहा है। इस पर 11 अफसरों की एक टीम बनाई गई। रविवार को एक ही वक्त पर दोनों गोदामों की जांच की गई। टीम ने दोनों ट्रांसपोर्टरों के गोदाम और गाड़ियों से आए माल के बिल, बिल्टी व जरूरी दस्तावेज चेक किए। माल की ...