मुजफ्फर नगर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। बेगराजपुर के बोपाडा क्षेत्र में स्थित श्री प्रिंस मैटल एंड एलाय फर्म पर शनिवार रात जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा। जांच के दौरान फर्म के भौतिक स्टॉक और कागजी रिकॉर्ड में अंतर सामने आया। जांच के बाद मौके पर ही फर्म संचालक ने जुर्माने की 32 लाख रुपये की धनराशि राजस्व कोष में जमा करा दी। टीम ने जांच के लिए कागजात कब्जे में लिए हैं। स्टेट जीएसटी विभाग की स्थानीय एसआईबी विंग के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर मनोज शुक्ल के नेतृत्व में टीम ने बोपाड़ा स्थित श्री प्रिंस मैटल एंड एलाय पर जांच की। जांच में फर्म में मौके पर 65.79 लाख मूल्य का माल कम पाया गया, जबकि 59.58 लाख का माल कागजी रिकॉर्ड में अधिक दर्ज था। यह अंतर दर्शाता है कि फर्म में जीएसटी की अनियमितता और संभावित कर चोरी...