बिजनौर, अक्टूबर 8 -- दीपावली नजदीक आते ही पटाखों का कारोबार पूरे जोर पर है, लेकिन इसी के साथ जीएसटी चोरी की आशंका ने विभाग को सतर्क कर दिया है। बिजनौर में जीएसटी विभाग ने व्यापारिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। जिले में कई पटाखा कारोबारी बिना जीएसटी पंजीकरण के कारोबार कर रहे हैं। दीपावली के सीजन में लाखों रुपये का व्यापार होने के बावजूद टैक्स जमा न करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। शहर के विभिन्न इलाकों में अस्थायी पटाखा दुकानों और गोदाम स्थित है। बताया जाता है कि काफी अस्थायी पटाखा दुकानदार बिना जीएसटी कारोबार करते है। दीपावली के मौके पर जिले भर में हजारों दुकानदार पटाखों का कारोबार करते है। अधिकारियों का कहना है कि यदि व्यापारी जीएसटी नियमों का पालन करते हुए सही तरीके से कर अदा करते हैं, तो उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं ...