लखनऊ, जून 10 -- जीएसटी चोरी के लिए अधिकारी और ट्रांसपोर्टरों की मिलीभगत से धंधा खूब फल फूल रहा है। सूत्रों का कहना है कि ट्रोसपोर्टरों के सहारे उत्तर प्रदेश में हर माह करोड़ों का माल चोरी कर लाया जा रहा है। यह माल दिल्ली, मथुरा, गाजियाबाद और कानपुर के रास्ते से लाया जा रहा है। इसमें रेडीमेड, इलेक्ट्रिकल, होजरी, पान मसाला सहित दो दर्जन से ज्यादा उत्पाद शामिल बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के लगभग 125 ट्रांसपोर्टरों के सिंडीकेट का संचालन पश्चिमी यूपी का एक चर्चित दलाल द्वारा किया जा रहा है। इस खेल में विभाग के कुछ अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं। कर चोरी के माल से लदे इन उत्पादों की 'सेफ डिलीवरी के एवज में हर महीने करोड़ों रुपये ट्रांसपोर्टर देते हैं। एक तरफ प्रदेश में टैक्स चोरी रोकने के लिए सख्ती बरती जा रही, वहीं दूसरी तरफ अ...