चम्पावत, अक्टूबर 3 -- चम्पावत जीएसटी घटने के बाद बाइक और कार की बिक्री में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार कार और बाइक की खरीद में 20 से 30 की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। दीवाली तक कार और बाइक की बिक्री में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद है। जीएसटी घटने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आया है। केंद्र सरकार ने पहली नवरात्रि से कार और बाइक में जीएसटी दस फीसदी घटा कर 18 प्रतिशत किया। जीएसटी कम होने से कार और बाइक की खरीद में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मारुति कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर दिनेश उप्रेती ने बताया कि पिछले साल नवरात्रि में 20 कारों की बिक्री हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...