चंदौली, सितम्बर 22 -- चंदौली। भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को जीएसटी रिफार्म के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विधायक रमेश जायसवाल, विधायक कैलाश खरवार और भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा कि जीएसटी के स्लैब में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है। ऐसे में कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों, उद्यमियों और महिलाओं से मिलकर इसके फायदे बताए। इससे लोगों में भाजपा सरकार के प्रति साकारात्मक भाव पैदा होगा। इस दौरान हुई प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों की समस्या को गहराई से समझा है। इसके चलते सरकार ने जीएसटी के चार स्लैब को बदलकर केवल दो स्लैब रखने का फैसला किया। अब कृषि और आटो मोबाइल के क्षेत्र में जीएसटी के स्लैब में बदलाव के बाद काफी सुध...