बागपत, सितम्बर 7 -- केंद्र सरकार वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी का ढांचा बदलने जा रही है। जल्द ही बदले हुए स्लैब लागू हो जाएंगे जिससे उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले हो जाएगी, लेकिन उससे पहले बाजार में मंदी का दौर शुरू हैं जिससे दुकानदार भी परेशान हो चले है। लिए गए फैसले के अनुसार 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब समाप्त कर दिया जाएगा। 12 फीसदी के टैक्स स्लैब की ज्यादा वस्तुओं को पांच फीसदी के स्लैब में ला दिया जाएगा। इससे आम लोगों को बहुत लाभ होगा क्योंकि रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में अच्छी खासी कमी आएगी। जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर प्रीमियम 18 से घटा कर पांच फीसदी करने या शून्य कर देने की संभावना जताई जा रही है। बहरहाल, यह जब होगा तब होगा, लेकिन उससे पहले बाजार में मंदी आ गई है। उपभोक्ताओं ने खरीद बंद कर दी या बहुत जरूरत का ही सामान खरीद रहे है। प...