हजारीबाग, सितम्बर 23 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। देशभर में सोमवार से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है। इस कारण हजारीबाग में बचत उत्सव शुरू हो गया है। सोमवार को जीएसटी छूट में एलान के कारण जहां व्यापारी वर्ग खुश नजर आए। वही बाजार के सबसे बड़ा उपभोक्ता मिडिल क्लास के लोग बम बम नजर आए। केंद्र सरकार के जीएसटी में नए गुड्स एंड सर्विस स्ट्रक्चर का असर कार और बाइक के बाजार में देखने को मिला। जीएसटी सुधार का लाभ लेने कई लोग पूजा के अवसर पर कार और बाइक खरीदने बुकिंग करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि आज से जीएसटी छठ का लाभ आम लोगों को सीधे मिलना शरू हो गया है। तब पीछे क्यों रहना है। अब घरेलू सामान, कार, टीवी, बाइक सस्ते हो गए हैं। खाने-पीने की चीजों का स्लैब जीरो प्रतिशत आने से होटल रेस्टोरेंट मे रोटी, पराठा, बिरयानी, पनीर खाना सस्ता हो गया ह...