बिजनौर, जनवरी 17 -- फर्जी फर्में खोलकर जीएसटी चोरी के बड़े मामले में जनपद संभल एसओजी द्वारा थाना नजीबाबाद क्षेत्र से एक अधिवक्ता सहित तीन लोगों को हिरासत में लेने के बाद रोहित गुप्ता की तलाश है। हालांकि अधिवक्ता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। नजीबाबाद थाना क्षेत्र में फर्जी फर्में खोलकर करोड़ों के टैक्स की चोरी के संबंध में संभल एसओजी द्वारा छापामारी के बाद हड़कम्प मच गया। नजीबाबाद जीएसटी विभाग की ओर से भी जीएसटी चोरी में लिप्त लोगों के विरुद्ध थाने में दो अलग अलग तहरीर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार नजीबाबाद थाना क्षेत्र के एक बड़े व्यापारी से जुड़े लोगों द्वारा सम्भल और नजीबाबाद थाना क्षेत्र में फर्जी फर्में खोलकर करोड़ों के टैक्स की चोरी के सम्बन्ध में सम्भल एसओजी द्वारा गत दिवस अनिल शर्मा को हिरासत में लिया गया था, चर्चा है कि इसके तुर...