हाथरस, जनवरी 24 -- हाथरस। शनिवार को जीएसटी कार्यालय आगरा रोड पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में जीएसटी कार्यालय पर अधिकारियों के न मिलने पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी कार्यालय से जारी नोटिस का जवाब देने की 24 जनवरी की आखिरी तारीख थी। नोटिस का जवाब न देने की स्थिति में बीस हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान जो कि व्यापारी को भुगतना पड़ता है। अधिकारियों के न मिलने से व्यापारी को आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है। फेडरेशन ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए सभी अधिकारियों की ड्यूटी न लगाकर एसआईआर से मुक्त की जाए। जिससे व्यापारी उत्पीड़न शोषण से एवं जुर्माने से बच सके। प्रदर्शन करने वालों में संरक्षक गिरीश चंद शर्मा एडवोकेट, अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पंडित ...