उन्नाव, अगस्त 24 -- उन्नाव। पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी कर प्रणाली में भारी बदलाव किए जाने के प्रस्ताव का प्रदेश के ढाई करोड़ व्यापारियों ने स्वागत किया है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष रजनीकांत ने प्रेसवार्ता कर कहा स्लैब में सोने चांदी के आभूषणों का जीएसटी क्लियर नहीं है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यदि सोने की जीएसटी के दो स्लैब किए जा रहे हैं तो इसमें भी व्यापारियों और आम नागरिकों के हितों को ध्यान में रखने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि जीएसटी की दरें कम होने से भारत के 7 करोड़ व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और देश की 140 करोड़ जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। महंगाई को नियंत्रित करने की दिशा में प्रधानमंत्री का यह एक सार्थक कदम है। जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआई र...