गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। आयकर विभाग की ओर से जीएलएस ग्रुप की कई कंपनियों में छापेमारी जारी है। इसमें गुरुग्राम के बिलासपुर, रेवाड़ी के बावल में कंपनियों में 36 घंटे से लगातार दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की शुरुआत सोमवार सुबह एक साथ कंपनी के कई ठिकानों पर की। दिल्ली, गुरुग्राम और चंडीगढ़ जोन की टीमें कार्रवाई में जुटी है। स्थानीय पुलिस की मदद भी ली गई है। इस कंपनी का देश-विदेशों में पैकेजिंग, केमिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल और फिल्म का कारोबार है। कंपनी का करीब दो हजार करोड़ से अधिक का टर्नओवर है। कंपनी में वित्तीय अनियमितता को लेकर यह छापेमारी कर जांच की जा रही है। आयकर टीमें कंपनियों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही हैं। आयकर विभाग की टीमें रेवाड़ी-रोहतक हाईवे के आसपास ती...