मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- जीएम बॉक्स क्रिकेट एसोसिएशन (जीएमबीसीए) द्वारा मुजफ्फरनगर में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किया। जिसमें 500 से अधिक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाबा इंदर प्रीत सिंह का कहना है कि जीएमबीसीए द्वारा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में लेदर बॉल व टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट के मेगा ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं को लेदर और टेनिस बॉल दोनों फॉर्मेट में जीएमसीएल से जोड़ा जा सके और उन्हें एक पेशेवर मंच मिल सके। उन्होंने बताया कि ट्रायल जनवरी 2026 से शुरू होंगे। इसमें 15 से 45 वर्ष की आयु के लड़के एवं लड़कियां भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...