पूर्णिया, सितम्बर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में अब कोलपोस्कॉपी जांच की सुविधा शुरु हुई है। इस सुविधा में महिलाओं को बच्चेदानी के मुंह की जांच की जाती है। इससे कैंसर या फिर किसी अन्य तरह की परेशानी को पकड़ा जा सकता है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी इस जांच की सुविधा सप्ताह में दो दिन बुधवार और गुरुवार को होगी। बाद के दिनों में इसे नियमित रूप से किया जायगा। इस संदर्भ में ज्ञायनी विभाग की एचओडी डॉ. ऋचा झा ने बताया कि कोलपोस्कॉपी की जांच में महिलाओं के बच्चेदानी के मुंह की जांच की जाती है। इस जांच से कैंसर की परेशानी है या फिर किसी अन्य की खराबी आ गई है यह देखा जाता है। किसी तरह की भी परेशानी दिखने की स्थिति में यदि परेशानी की स्टेज शुरुआती रू...