पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित आउटडोर में अब रोगी के हित में दूसरी पाली में भी अल्ट्रासाउंड की सेवा शुरु हो गई है। इस सेवा के शुरु होने से रोगी को हो रही परेशानी में कमी आयेगी। दरअसल प्रत्येक दिन यहां अलग अलग विभागों से डेढ़ सौ से अधिक की संख्या में अल्ट्रासाउंड के लिए लिखा जाता है। एक दिन में साठ से सत्तर की संख्या में अल्ट्रासाउंड होता था। ऐसे में अल्ट्रासाउंड के रोगी को दस से पंद्रह दिन तक का समय दे दिया जाता था। इस तरह से रोगी की लम्बे समय तक इंतजार करना पड़ता था। इस समस्या को पिछले दिनों आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस सुविधा को दूसरी पाली में भी शुरु कर दिया है। इससे काफी हद तक अल्ट्रासा...