पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रोगी की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दवा वितरण काउंटर की सुविधा बढ़ा दी गई है। यहां रोगी के लिए पांच काउंटर की सुविधा सुनिश्चित की गई है। इनमें तीन काउंटर महिला में और दो काउंटर की सुविधा पुरुष में बढ़ाई गई है। यहां पहले यह सुविधा तीन काउंटर के रूप में चल रही थी। इससे मरीजों को राहत मिलने लगी है। पहले काउंटर की संख्या कम होने के कारण रोगी को दवा मिलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। पिछले दिनों इस सुविधा के शुरु किए जाने से रोगी को बड़ी राहत मिली है। रोगी को यह सुविधा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आउटडोर भवन में प्रवेश करने के साथ रजिस्ट्रेशन पंजी कराने से पहले प्रशाल के पूर्व दिशा में लगे काउंटर में सुनिश्चित है। -एक दर्जन से अधिक विभागों से एक हजार स...