शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- जीएफ कॉलेज में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत विचार गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें "सुरक्षित यातायात" का दूत बनने की प्रेरणा दी। डॉ. आयशा जेबी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता का उद्देश्य समझाया। रैली में महाविद्यालय की तीनों इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रज़ा रसूल, डॉ. निज़ामउद्दीन खान, डॉ. शहज़ाद अहमद सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...