हल्द्वानी, दिसम्बर 29 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला जीएनजी क्रिकेट ग्राउंड में जीएनजी क्रिकेट क्लब और एचसीसी के बीच खेला गया। मुकाबले में जीएनजी क्रिकेट क्लब ने 60 रनों से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएनजी क्रिकेट क्लब की टीम 39 ओवर में 210 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य राय चंदानी ने 53 रन की पारी खेली, मुकुल कुमार (27), प्रतीक पांडे (24) और पृथ्वी गैरा (20) ने भी अहम योगदान दिया। एचसीसी की ओर से अंशुल शर्मा ने तीन विकेट लिए, वहीं विशाल खाती, उज्ज्वल क्वीरा और लक्ष्य नयाल ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचसीसी की टीम 27 ओवर में 150 रन पर सिमट गई। विशाल खाती (52), परितोष राणा (31) और मनमोहन (28) ही संघर्ष कर सके। जीएन...