चंदौली, सितम्बर 17 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन पर मंगलवार दोपहर चोरी या गुम हुए 80 मोबाइल बरामद कर यात्रियों को सौंप दिया गया। जीआरपी ने चोरी हुए मोबाइलों को सर्विलांस की मदद से आसपास और गैर प्रांत से बरामद किया। इसमें टीम गठित कर कई महीनों से जवान छापेमारी कर रहे थे। वही चोरी हुए मोबाइल के मिलने पर यात्री गदगद दिखे। पीडीडीयू जंक्शन से प्रति दिन लगभग 175 यात्री ट्रेनों का आवागमन होता है। इस दौरान लगभग दो लाख यात्री गुजरते हैं। इसके अलावा लगभग 20 से 25 हजार यात्री यहां से उतरते या चढ़ते हैं। लोगों के भारी दबाव होने से आए दिन उनका मोबाइल चोरी या गुम होता रहता है। इसी क्रम में बीते दो साल में दर्जनों की संख्या में मोबाइल चोरी हो चुके थे। यात्रियों की तहरीर पर जीआरपी ने सर्विलांस टीम की मदद से चोरी हुए मोबाइल का लोकेशन लेकर सं...