आगरा, सितम्बर 14 -- जीआरपी आगरा कैंट ने रविवार को गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विकास सक्सेना ने बताया कि रविवार सुबह चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिख रहे एक युवक को जीआरपी टीम ने रोका। युवक के बैग की तलाशी ली गई तो बैग में 4 किलो से अधिक अवैध गांजा मिला। बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 54 हजार रुपये है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम यश चौधरी पुत्र बच्चू सिंह निवासी अलवर (राजस्थान) बताया। युवक ने बताया कि वह कई बार ट्रेन से गांजा लेकर आया है और मुनाफा कमाने के लिए कई जगह बेच चुका है। जीआरपी ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...