बरेली, दिसम्बर 14 -- बरेली। जीआरएम स्कूल की नैनीताल रोड ब्रांच में शनिवार को 26वीं नमोनारायण स्मृति वार्षिक दो दिवसीय गुलदाउदी प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इसका उद्घाटन डीआईजी अजय कुमार साहनी ने फीता काटकर किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर नमोनारायण अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने पुष्प प्रदर्शनी की सराहना करते हुए इसे प्रकृति संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल बताया। डीआईजी ने कहा कि वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग एक गंभीर चुनौती है और ऐसे आयोजनों से लोगों में प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत होता है। आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है और कोरोना काल ने यह सिखाया कि प्रकृति के सान्निध्य में रहकर ही मानव स्वस्थ रह सकता है। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार भी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना की। वि...