एटा, दिसम्बर 28 -- एटा, रविवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान पर जिला फुटबाल संघ एटा ने वर्ष 2025 समापन पर तीन मैचों की मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता एटा-कासगंज के मध्य आयोजित की जा रही है। मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को एफसी क्लब कासगंज एवं जीआईसी क्लब के मध्य फुटबॉल मैच बराबरी पर रहा। मैच प्रारंभ पर कासगंज एफसी क्लब ने प्रथम हाफ के 15 मिनट में ही जीआईसी क्लब की टीम की रक्षा पंक्ति को छकाते हुए जुनैद ने शानदार गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। जीआईसी क्लब खिलाड़ियों को गोल करने के कई मौके मिले। कासगंज की टीम गोलकीपर रेहान जूनियर ने शानदार गोल कीपिंग का नजारा पेश किया। मध्यांतर के बाद जीआईसी क्लब टीम खिलाड़ी परिवर्तन के उपरांत नवजोत सिंह हनी, सौरव एवं अनूप द्विवेदी के उतरने पर टीम ने पूरा दबाव कासगंज टीम पर बनाए रखा। जिसके कारण अनूप द...