प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- प्रतापगढ़। शहर के जीआईसी परिसर में 18 अक्तूबर तक चलने वाले स्वदेशी मेले की शुरुआत गुरुवार को सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य ने फीता काटकर की। इसके बाद अतिथियों की ओर से परिसर में लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया गया। विधायक सदर ने कहा कि यह मेला प्रदेश सरकार की आत्मनिर्भर भारत और वोकल फॉर लोकल की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने जनमानस को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रेरित किया। डीएम शिव सहाय अवस्थी और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रमें में अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। संचालन मो. अनीस ने किया। मेले के उद्घाटन में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हर...