कोटद्वार, दिसम्बर 22 -- राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) झंडीचौड़ उत्तरी में अध्ययनरत हिमांशु, प्रियांशु और वरुण का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्रों की इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सोहनलाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के व्यायाम शिक्षक सुरेश सिंह, गणेश आर्य और सुशील थलेड़ी के नेतृत्व में हाल ही में जीआईसी झंडीचौड़ उत्तरी के नौ छात्रों ने ऋषिकेश में आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए। प्रियांशु एवं वरुण ने रिदमिक पेयर में स्वर्ण पदक जीता। हिमांशु एवं गणेश ने रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक पेयर दोनों वर्गों में रजत पदक प्राप्त किया। सागर ने सोलो आर्टिस्टिक में रजत पदक जीता। ...