इंदौर, अगस्त 29 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में एक शराब कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने यति नाम की एक लड़की का जिक्र किया था। उसने लिखा था कि लड़की लाखों रुपए ठगने के बाद भी उसे रेप केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। इस बीच लड़की ने थाने में सरेंडर कर दिया है। इंदौर के शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा आत्महत्या के बाद शुक्रवार दोपहर इति अपने कुछ वकीलों के साथ अन्नपूर्णा थाने पहुंची और सरेंडर कर दिया। भूपेंद्र ने अपने सुसाइड नोट में इति का नाम लिखा था। भूपेंद्र रघुवंशी ने सुसाइड के पहले अपनी सब बातें नोट में लिखी थी कि किस तरह से युवती ने उसे ब्लैकमेल कर और लाखों रुपए ठगने के बाद भी उस पर रेप करने का आरोप लगाकर उसे फंसाने का दबाव बना रही थी। मीडिया ट्रायल के बाद लगातार इति और उसकी बहन इस घटना को षड्यंत्र बता रही थी। लेक...