मोनी देवी, अक्टूबर 14 -- दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार के परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे चंडीगढ़ में उनके आवास पहुंचे। यहां उन्होंने कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार और उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। राहुल ने 50 मिनट तक परिवार से बात की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि आरोपी अधिकारियों को तुरंत अरेस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि ये एक परिवार का मामला नहीं है। दलितों को प्रताड़ित करना गलत है। राहुल ने कहा कि मेरी पीएम और हरियाणा सीएम से अपील है कि दोनों बेटियों से किए वादे को पूरा करें। सरकार तमाशा बंद करे। यह भी पढ़ें- दलित परिवार को दबाएंगे? तुरंत अरेस्ट हों अधिकारी; पूरा अमला लेकर पहुंचे राहुल राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने परिवार को भरोसा दिया था क...