नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बेंगलुरु में नर्सिंग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के आरोपों की जांच कर रही पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली है। खबर है कि जांच में पाया गया है कि आरोप झूठे हैं और महिला ने अपने प्रेमी से खुद को बचाने के लिए झूठी कहानी रची थी। साथ ही कैब ड्राइवर के साथ महिला सहमति से मिलने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। 22 साल की नर्सिंग छात्रा ने आरोप लगाए थे कि एक कैब चालक ने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोप थे कि वारदात को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के पास अंजाम दिया गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में आरोप झूठे पाए गए हैं। खबर है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और चैट्स मिली हैं, जिनसे संकेत मिल रहा है कि दोनों के बीच सहमति से संबंध बने थे। रि...