नई दिल्ली, जून 12 -- किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में अपनी नई प्रीमियम एमपीवी कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) की डिलीवरी शुरू कर दी है। मई 2023 में लॉन्च हुई यह कार मौजूदा किआ कैरेंस (Kia Carens) का ज्यादा स्टाइलिश और फीचर-लोडेड वर्जन है। अब जब ग्राहक इसे शोरूम से ले जा रहे हैं, तो आइए जानें कि इसमें खास क्या है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार पर सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, बस इतने में मिल रहीकीमत और वैरिएंट किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) को 7 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं, मौजूदा किआ कैरेंस (Kia Carens) फिलहाल केवल बेस प्रीमियम (Premium) वैरिएंट में उपलब्ध है।इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन किआ (Kia) ने क्लैव...