मेरठ, जून 15 -- चौक बाजार स्थित श्री दिगम्बर जैन बड़े मंदिर में विराजित आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ने धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिसका खानपान शुद्ध उसका खानदान भी शुद्ध। शनिवार सुबह प्रवचन सभा में भगवान के चित्र आगे दीप प्रज्वलन योगेश जैन सर्राफ व टोनी जैन ने किया। पाद प्रक्षालन का लाभ जयकुमार जैन सर्राफ, गौरव जैन को मिला। शास्त्र भेंट का रोहित जैन व योगेंद्र जैन को मिला। आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि किसी भी परिवार का ध्रुव बिंदु मां होती है। वो परिवार को संस्कारों के जिस ढांचे में ढालती है बच्चे वही जीवन जीते है। उन्होंने कहा कि आजकल बच्चों के खानपान पर विशेष निगरानी रखने की आवयश्कता है, ताकि शुद्ध खानपान, शुद्ध खानदान का निर्माण करे। आचार्य श्री भारत भूषण जी महाराज ने वर्तमान में दिगम्बर साधु की दि...