गुरुग्राम, सितम्बर 6 -- क्या चमत्कार होते हैं,क्या आपने चमत्कार होते देखे हैं? अगर नहीं तो गुरुग्राम की घटना आपके लिए है। यहां एक शख्स को मृत मानकर परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया,लेकिन दो दिन बाद वही शख्स जिंदा उनके सामने खड़ा था। शख्स को सकुशल देख उसके रिश्तेदार भी हैरान रह गए। 47 वर्षीय इस व्यक्ति की पहचान पूजन प्रसाद के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम के सेक्टर-36, मोहम्मदपुर झरशा में अपनी पत्नी और तीन बेटों के साथ रहता है।बेटे ने पहचाना था पिता का शव पूजन एक लेबर कॉन्ट्रैक्टर है और अगस्त के आखिरी दिनों में कई दिनों के लिए लापता हो गया था। इसके बाद उसके परिवार ने 1 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी बीच, पुलिस ने पूजन के बेटे संदीप कुमार को एक शव के बारे में बताया, जो उन्हें 28 अगस्त को एक पास के इलाके में मिला था। य...