शामली, जुलाई 16 -- जिला अस्पताल में मंगलवार की सुबह से ही नेट सर्वर डाऊन होने से मरीजों खून जांच से लेकर सीटी स्कैन जांच मशीने बंद रही। जिसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा। अधिकतर मरीज घंटों इंतजार करने के बाद बिना जांच कराए अपने-अपने घरों को वापस लौट गए। कुछ ने मजबूरन सीएचसी तो कुछ ने निजी जांच केन्द्रों का रूख किया। जिस कारण मरीजों व तीमारदारों को आर्थिक बोझा उठाना पड़ा। मंगलवार को जिला अस्पताल की सीटी स्कैन यूनिट सहित पैथोलॉजी लैब में भी मरीजों की भीड़ लगी रही। जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए जाते है। वहीं, मंगलवार को 1350 मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए गए। जिनमें से करीब 200 मरीजों को चिकित्सकों ने रोग जांच के लिए खून जांच कराने की सलाह दी तो वही करीब 90 मरीजों को सीटी कराने के लिए पर्...