गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लूट की वारदात में जहां लगाम लग गई है वहीं चोरी की घटनाएं बेतहासा बढ़ गई है। हाल यह है कि हर दिन तकरीबन दो से ज्यादा गाड़ियां चोर उठा रहे हैं जबकि हर दूसरे दिन किसी न किसी के घर का ताला टूट जा रहा है। अन्य चोरियां भी करीब-करीब रोजाना हो रहीं है। यह बात पुलिस के आंकड़ों में दर्ज है अगर बिना आंकड़ों की बात करें तो संख्या का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं बात खुलासे की करें तो हाल में दिन में खुलासे में कुछ बढ़ोत्तरी जरूर हुई है पर अभी भी कुल खुलासे के आंकड़ों के हिसाब से यह आंकड़ा 30 प्रतिशत भी नहीं है। इन दिनों गोरखपुर के दक्षिणांचल में चोरी की वारदात सबसे ज्यादा बढ़ी है। यहां पिछले एक सप्ताह में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति उड़ाने में चोरों को कामयाब रहे हैं। पुलिस इन चोरों को...