हाथरस, जुलाई 12 -- फोटो 49 कांवड यात्रा के लिए मथुरा बरेली मार्ग पर लगाए गए रेत के बोरे। जिले से गुजरने वाले कांवडि़यों की राह होगी सुगम मथुरा बरेली मार्ग पर रेत भरे बोरों से बनाया पैदल मार्ग हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सावन की शुरुआत के साथ जिला प्रशासन ने कांवडि़यों की राह को सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैँ। कांवड़ यात्रा को लेकर मथुरा बरेली व आगरा अलीगढ मार्ग मार्ग पर रेत के बोरे भरकर जगह जगह लगाए गए हैं। इन बोरों की लाइन के अंदर कांवड़िया गंतव्य की दूरी तय करेंगे। शुक्रवार से सावन माह की शुरुआत हो गई है। इस बार सावन माह में चार सोमवार पड़ेंगे। सावन माह में कांवडि़या गंगाघाटों से जल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। वहीं देवालयों में श्रध्दालुओं की खासी भीड़ उमड़ती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश प...