नोएडा, अक्टूबर 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में त्यौहारी सीजन में लोगों को कारों की लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ रही है। अलग-अलग कंपनियों के कुछ मॉडल्स को छोड़ दिया जाए तो 90 फीसदी कारें बुकिंग के एक हफ्ते में उपलब्ध हैं। मारुति डीलर्स के अनुसार अर्टीगा पर पहले लंबी प्रतीक्षा होती थी लेकिन अब यह कार आसानी से उपलब्ध है। वहीं, मारुति की विक्टोरिस की डिलीवरी भी बुकिंग के 15 से 20 दिन में लोगों को देने का आश्वासन डीलर्स दे रहे हैं। मारुति विक्टोरिस एसयूवी माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी में उपलब्ध है। हुंडई की कारों पर भी लंबी प्रतीक्षा नहीं है। डीलर्स के अनुसार हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक और हुंडई आयोनिक पांच आसानी से उपलब्ध है। टाटा की कारें भी बुकिंग के चार से पांच दिन में डिलीवर की जा रही हैं। नोएडा के टाटा डीलरशिप सागर...