भदोही, सितम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता। जिले में दूसरे दिन रविवार को भी 17 परीक्षा केंद्रों पर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) हुई। इस दौरान डीएम शैलेष कुमार एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। राहत की बात यह रही कि दूसरे दिन कोई भी नकलची नहीं धराया। पीईटी परीक्षा में शनिवार एवं रविवार को कुल चार पालियों में 82.19 फीसदी परीक्षार्थियों ने भाग लिया। यानि 32 हजार 160 में 26 हजार 435 ने परीक्षा दी। डीएम एवं एसपी ने जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्ञानपुर समेत अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में परीक्षा कक्षों की गतिविधियों की भी जानकारी ली। डीएम ने बताया कि रविवार को पहली पाली में 8040 तथा दूसरी में 8040 पंजीकृत थे। जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में 659...