सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में असत्य पर सत्य का विजय पर्व विजयी दशमी आज यानी गुरुवार को मनाई जाएगी। इसको लेकर जगह-जगह पर रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरे जिले में 81 जगहों पर रावण के पुतला का दहन होगा। रेणुकूट में सबसे ऊंचा 90 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। समितियों की तरफ से रावण के पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां का रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहेगा। राबर्ट्सगंज नगर के रामलीला मैदान में 37 फीट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है। कारीगरों की तरफ से पुतले को अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां तीन बजे से मंच पर कोरस वंदना व आरती के पश्चात शाम चार बजे से राम रावण युद्ध का मंचन किया जाएगा। इसके पश्चात गोधुली बेला में 5.49 बजे रावध वध के साथ पुतला दहन किया जाएगा। रेणुकूट प्रतिनिधि के अनुसार: स्थ...