गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। जिले में 80 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम नहीं बनाए गए है। स्मार्ट स्कूल में एक क्लास के अंदर इंटरएक्टिव बोर्ड, डिजिटल स्क्रीन, ई-लर्निंग सामग्री की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी थी। इसमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल डिजिटल सुविधाओं से वंचित हैं। जिसको लेकर इन स्कूलों के शिक्षकों में नाराजगी है। हरियाणा स्मार्ट एजुकेशन मिशन वर्ष 2023 में शुरू किया था। जिसके तहत तीन वर्षों में सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लासरूम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था। इसके तहत स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित लर्निंग टूल्स और वर्चुअल लैब की व्यवस्था होनी थी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लेकिन स्कूलों को स्मार्ट प्लस स्कूल के रूप में अपग्रेड करने की योजना सिरे नहीं चढ़ ...