मधुबनी, अक्टूबर 14 -- मधुबनी : जिले में 7456 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। आगामी 11 नवंबर को 31 लाख 17 हजार 346 मतदाता जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ वोटिंग करेंगे। जिला निर्वाचित पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए कहा कि 30 सितंबर 2025 को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 31 लाख 9 हजार 890 बताया गया था। अब मतदाताओं की संख्या बढ़कर 31 लाख 17 हजार 346 हो गई है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा दिए गए दावा आपत्ति की जांच के बाद मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि कुछ दावा आपत्ति फार्म की जांच चल रही है। आगे मतदाताओं के आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क...