चंदौली, नवम्बर 16 -- चंदौली, संवाददाता। यातायात नवंबर माह के तहत जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यातायात पुलिस और थाना पुलिस टीम काली फिल्म, डग्गामार, ओवरलोड सहित अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध सीज एवं चलान की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जुर्माना भी लगाया जा रहा है। इस क्रम में बीते शनिवार की देर शाम तक पुलिस टीम ने कुल 723 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। वहीं 1666 वाहनों का चालान किया। इसके अतिरिक्त आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं ब्लैक स्पाटों पर रिफ्लेक्टर एवं चेतावनी बोर्ड, वाहनों पर रिफ्लेक्टर पट्टियां सहित अन्य संदेश वाले बोर्ड लगाए गए। साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई। यातायात क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी...