बुलंदशहर, अक्टूबर 9 -- बुलंदशहर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शासन ने जिले को 769 शादियां कराने का लक्ष्य दिया है। शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार 7 करोड़ 69 लाख से 769 शादियां जिले में होनी है। विभाग के पोर्टल पर आवेदन की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। नंबर माह में सामूहिक रूप से प्रत्येक विकासखंड स्तर पर विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए समाज कल्याण विभाग तैयारियों में जुट गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सरकार की ओर से पात्र वर-वधु पक्षों को सरकारी सहायता दी जाती है। हालांकि पिछले वर्ष समाज कल्याण विभाग लक्ष्य को पूरा करने में असफल रहा था। अब इस वित्तीय वर्ष 2024-2025 में शासन ने 769 शादियां कराने का लक्ष्य विभाग को दिया है। इसके तहत शासनस्तर से जिले को 7 करोड़ 69 लाख रूपये का बजट जारी किया गया है...